उ
उज्जैन। मेने अपनी चमड़ी से मां के लिए चप्पल बनाई,,,श्रवण कुमार बनकर धर्मसेवा कर रहा हूं उज्जैन प्रेस क्लब में रौनक गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केश लगा कर पुलिस द्वारा अन्य समुदाय के लोगों के कहने पर मुकदमा कायम किया गया मेरा पुलिस अधीक्षक से निवेदन हे कि निष्पक्ष जांच करे अगर में दोषी पाया जाता हु तो बेशक मुझे सजा दे मगर उज्जैन शहर के प्रभावशाली कुछ लोग मुझे उलझा रहे है खाराकुआं थाने में मेरी झूठी एफआईआर करवा दी उज्जैन प्रेस क्लब पर परम पूज्य राजेश गुरु त्यागी महाराज,,,रूपेश ठाकुर,,,रौनक गुर्जर,,,भ्रतथरी गुफा के संत ने प्रताड़ित किए जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।